AMBIKAPUR: महिला नगर सैनिक की मौत, गर्भपात कराने निजी हॉस्पिटल में हुई थी भर्ती

Must Read

AMBIKAPUR: शहर के एक निजी अस्पताल में गर्भपात कराने आई विवाहिता की ऑपरेशन के दौरान मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. जानकारी के अनुसार, चिरमिरी निवासी नगर सैनिक अंजना जायसवाल गर्भवती थी. जांच के लिए वह अंबिकापुर के परिडा नर्सिंग होम में आती थी.

AMBIKAPUR:

10 दिन पूर्व नर्सिंग होम के डॉक्टर ने बताया कि उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को आहार की आपूर्ति नहीं हो रही है, जिसकी वजह से उसे गर्भपात करवाना होगा. डॉक्टर ने महिला को कल अस्पताल बुलाया था. इस पर महिला अपने परिजनों के साथ नर्सिंग होम पहुंची थी. RAIPUR: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सांसद गोमती साय ने की सौजन्य भेंठ

AMBIKAPUR: बेहोश कर गर्भपात


गर्भपात के दौरान होने वाले दर्द को सहन नहीं कर पाने के कारण डॉक्टरों ने आज महिला को बेहोश कर गर्भपात करने का निर्णय लिया था. अंजना को दोपहर को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया. परिजनों का आरोप है कि दोपहर ऑपरेशन करने वाले डॉक्चर ने उन्हें बताया कि मरीज की तबीयत काफी खराब है, परंतु तब तक प्रशासन की टीम आ गई, जिसके बाद उन्हें पता चला कि अंजना की मौत हो चुकी है. मृतिका का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles