नई दिल्ली : रारोटोंगा (अमेरिका). अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के लोग सोमवार की दोपहर उस समय दंग रह गए, जब आसमान में अचानक सूरज गायब हो गया. करीब 4 मिनट तक देश के कई हिस्से अंधेरे में डूबे रहे. दरअसल, उत्तरी अमेरिका में सोमवार को पूर्ण सूर्य ग्रहण के कारण मेक्सिको, अमेरिका और कनाडा में आसमान में अंधेरा छा गया. पूर्ण सूर्यग्रहण कुछ स्थानों पर 4 मिनट, 28 सेकंड तक रहा.
इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: 5 घरों के ताला टूटा, लाखों रुपए की चोरी…
सबसे पहले यह मैक्सिको में दिखा. मैक्सिको प्रशांत तट पर दोपहर लगभग दो बजे सूर्यग्रहण का नजारा दिखा. इसके बाद यह कनाडा के रास्ते अटलांटिक तट पर महाद्वीपीय उत्तरी अमेरिका से गुजरते हुए समाप्त हो गया. दक्षिणी प्रशांत में पूर्ण सूर्यग्रहण के समय चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच बिल्कुल सीधी रेखा में आ जाता है.
My ex girlfriend moved to Chile and sent me this solar eclipse filmed in chile.
Solar Eclips | Standard Bank | Tyla pic.twitter.com/BXlIhvtFEm
— Bearded Priest (@BeardedPriest1) April 8, 2024
इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: भाजपा नेता पर चाकू से हमला, दो आरोपी गिरफ्तार…
अमेरिका में लाखों लोगों ने आज सूर्यग्रहण का नजारा देखा. सबसे पहले टेक्सास में प्रवेश किया. स्थानीय समय अनुसार, दोपहर में दक्षिणी टेक्सास से सूर्यग्रहण शुरू हुआ और उत्तरी मेन में जाकर समाप्त हो गया. एक आंकड़े के अनुसार, अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में करीब 4.4 करोड़ लोगों ने आज सूर्यग्रहण का दीदार किया.