Andhra Pradesh : आंध्र प्रदेश में सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने दोबारा से अपने 25 सदस्यीय कैबिनेट का गठन किया। सोमवार को राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन ने जगन सरकार के मंत्रियों को शपथ दिलाई है। इससे पहले 24 कैबिनेट मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके पश्चात् अब कैबिनेट का पुनर्गठन किया गया है।
मुख्यमंत्री जगन रेड्डी ने 11 पुराने चेहरों को मंत्री बनाकर एक बार फिर से मंत्रिमंडल में स्थान दिया है जबकि 14 नए चेहरों को पहली बार कैबिनेट में सम्मिलित किया गया है। पुनर्गठन कैबिनेट में वरिष्ठ तथा अनुभवी नेताओं के साथ युवा चेहरों को तरजीह दी गई है तो 2024 में होने वाले चुनाव के साथ-साथ सामाजिक समीकरण साधने की कवायद की गई है।
Andhra Pradesh : नए कैबिनेट में
वही नए कैबिनेट में अंबितस रामबाबू, शेख अमजद भाषा, आदिमुलापु सुरेश बोत्सा सत्यनारायण, बुडी मुथ्याला नायडू, बुगना राजेंद्रनाथ रेड्डी, चेलुबोइना वेणुगोपाल, ददिशेट्टी राजा, आर धर्मना प्रसाद राव, गुडीवाड़ा अमरनाथ, गुम्मनूरु जयराम, जोगी रमेश, काकानी गोवर्धन रेड्डी, करुमुरी नागेश्वर राव, कोट्टू सत्यनारायण, के नारायण स्वामी, केवी उषा श्रीचरण, मेरुगा नागार्जुन, पेडिरेड्डी रामचंद्र रेड्डी, पिनिपे विश्वरूप, राजान्ना धोरा पिदिका, आरके रोजा, सिदिरी अप्पलाराजू, तनेति वनिल्ला और विदुदाला रजनी ने मंत्री पद के तौर पर शपथ ली है।
Andhra Pradesh : जगन सरकार में
जगन सरकार में वरिष्ठ नेता बोत्सा सत्यनारायण (तटीय आंध्र प्रदेश) बी राजेंद्रनाथ (वित्तमंत्री, YSR के पूर्व सहयोगी) और पेड्डिरेड्डी (रायलसीमा के बड़े नेता) को कैबिनेट में फिर जगह मिली है, जिन्हें लेकर कहा जा रहा था कि कैबिनेट के पुनर्गठन में हटाया जा सकता, किन्तु ऐसा नहीं किया। वहीं, फिल्म अभिनेता आरके रोजा को भी मंत्री बनाया गया है साथ ही अंबाती रामबाबू तथा गुडिवाड़ा अमरनाथ उन अन्य चेहरों में सम्मिलित हैं जिन्हें पहली बार मंत्रिमंडल में स्थान प्राप्त होगा।