Ankita Bhandari Murder Case : वनांतरा रिसोर्ट की पूर्व कर्मचारी का सनसनीखेज आरोप, कहा – ‘वो लड़कियां लाते थे, VIP आते थे’

0
251
Ankita Bhandari Murder Case : वनांतरा रिसोर्ट की पूर्व कर्मचारी का सनसनीखेज आरोप, कहा - 'वो लड़कियां लाते थे, VIP आते थे'

देहरादून : उत्तराखंड के अंकिता भंडारी मर्डर केस (Ankita Bhandari Murder Case) में अब वनांतरा रिजॉर्ट की पूर्व कर्मचारी ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पर सनसनीखेज आरोप लगाये हैं. इस पूर्व कर्मचारी का कहना है कि वनांतरा रिजॉर्ट में पुलकित आर्य और उसके सहयोगी लड़कियों को लाते थे और वहां वीआईपी भी आते थे. मेरठ की रहने वाली इस पूर्व कर्मचारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए यह दावा किया है.

इस पूर्व कर्मचारी का कहना है कि उसने मई में ऋषिकेश स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में नौकरी शुरू की थी. लेकिन जुलाई में ही वहां से नौकरी छोड़ दी. पूर्व कर्मचारी का कहना है कि रिजॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य और अंकित गुप्ता लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार करते थे. वहां लड़कियां लाई जाती थी और वीआईपी भी आते थे.

अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई, 119 सौ से अधिक बल्क लीटर का महुआ शराब जप्त

अंकिता भंडारी मर्डर केस में पुलिस ने पूर्व बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे और इस रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, रिजॉर्ट के असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को गिरफ्तार किया है. इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है.

पौड़ी गढ़वाल के नांदलस्यूं पट्टी के श्रीकोट निवासी अंकिता भंडारी (19) वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी. वह 18 सितंबर को रिजॉर्ट से रहस्मय ढंग से लापता हो गई थी. जिसके बाद लापता अंकिता भंडारी का शव चीला नहर में मिला और पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर रिजॉर्ट के संचालक पूर्व राज्यमंत्री के बेटे पुलकित आर्य व उसके दो मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकिता भंडारी के डूबने से मौत होने की बात सामने आई थी, लेकिन उसके शरीर पर डूबने से पहले ही चोट के निशान भी सामने आये थे. वहीं,अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी का कहना था कि अगर उनकी बेटी के हत्यारों को फांसी नहीं दी जा सकती, तो जिंदा जला देना चाहिए. उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जल्दबाजी में अंकिता के दाह संस्कार का भी आरोप लगाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here