Ankita Murder Case : उत्तराखंड में भारी बवाल, बीजेपी नेता के रिजॉर्ट पर लोगों ने लगायी आग

0
191
Ankita Murder Case : उत्तराखंड में भारी बवाल, बीजेपी नेता के रिजॉर्ट पर लोगों ने लगायी आग

Ankita Murder Case : 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की हत्या के बाद उत्तराखंड के स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों ने आरोपी भाजपा नेता के वनतारा रिजॉर्ट में आग लगा दी. इसके अलावा गुस्साये लोगों ने यमकेश्वर की बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गयी. यहां तक ही आरोपियों को भी लोगों ने जमकर पीटा. रिजॉर्ट का मालिकाना हक बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के पास है. हत्याकांड में पुलकित समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

एम्स ऋषिकेश में अंकिता भंडारी का पोस्टमार्टम किया गया. जिसके बाद परिजन को शव सौंप दिया गया. बताया जा रहा है कि अंकिता का अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जाएगा. वहीँ अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में भाजपा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया. अंकित आर्य से राज्यमंत्री का दर्जा भी छीन लिया गया.

जानिए क्या है मामला

दरअसल उत्तराखंड के एक रिजॉर्ट की लापता रिसेप्शनिस्ट का शव शनिवार सुबह चीला नहर से बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि अंकिता भंडारी की हत्या करके शव को चीला नहर में फेंक दिया गया था.

पुलकित आर्य, रिजॉर्ट के प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को लड़की की हत्या करने और शव चीला नहर में फेंकने का अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में पेशी के बाद तीनों को 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया गया. पौड़ी के एएसपी शेखर चंद्र सुयाल ने बताया था कि शुरुआत में आरोपियों ने पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया. लड़की का शव मिलने से पहले उसके अभिभावकों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह सोमवार से लापता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here