होरी जैसवाल
रायपुर : शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 12 जनवरी को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण गजपाल के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर नगर निगम रायपुर एजाज ढेबर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मठाधीश, दूधाधारी मठ एवं अध्यक्ष गो सेवा आयोग राजेमहंत डॉ. श्यामसुंदर दास जी, रायपुर के द्ववारा किया गया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में निशा देवेंद्र यादव , अध्यक्ष जनभागीदारी समिति एवं कमलेश जैन,ट्रस्टी चम्पादेवी इंदिरा देवी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अतिथियों द्ववारा स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती का दीप प्रज्वलन एवं पूजन कर किया गया । विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षो के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष अलीशा परवीन एवं सदस्यों ने महापौर एजाज ढेबर एवं अन्य सम्मानित अतिथियों का स्वागत फूलो के पौधों से किया।
छत्तीसगढ़ : राज्य का पहला मिलेट्स कैफे स्वाद, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण का बना मिसाल
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद को इस मंच के माध्यम से स्मरण किया साथ ही प्राचार्य ने महाविद्यालय की उपलब्धियों से अतिथियों को अवगत कराया।तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्रसंघ अध्यक्ष अलीशा परवीन ने छात्राओं की ओर से अपने विचार व्यक्त किए।
उद्धबोधन की अगली कड़ी में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कमलेश जैन ने सभी प्रतिभासंपन्न छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं सदैव महाविद्यालय के लिए अपना योगदान देने की बात कही। महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष निशा देवेंद्र यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय की छात्राओं में प्रतिभा की कमी नही है और महाविद्यालय उनकी प्रतिभा को निखार रहा है।
नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए आवास और आजीविका की व्यवस्था का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश
दूधाधारी मठ के मठाधीश राजेमहंत डॉ. रामसुंदर दास जी ने महाविद्यालय की उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने प्राचीन भाषा संस्कृत को प्रचारित करने की बात कही । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर माननीय एजाज ढेबर ने स्वामी विवेकानंद के जयंती अवसर पर उनको स्मरण किया एवं उनके विचारों से प्रेरणा लेने की बात कही है।
महापौर ने महाविद्यालय को 10 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की साथ महाविद्यालय के मरम्मत एवं होस्टल के बाथरूम निर्माण की बात कही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रतिभासम्पन्न छात्राओं को उनके विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। कार्यकम का आयोजन महाविद्यालय के छात्रसंघ समिति संयोजक डॉ. वैभव आचार्य एवं सदस्य के द्वारा सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष ,सहायक प्राध्यापक , महाविद्यालय के समस्त अधिकारी – कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्राएं सम्मिलित एवं उपस्थित रहीं। अंतिम में छात्राओं ने भांगड़ा और सूफी और कत्थक का फ्यूजन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ कल्पना मिश्रा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सरिता दुबे ने किया। छात्रसंघ समिति के सदस्य डॉ मिनी एलेक्स , डॉ रितु मारवाह, डॉ कैरोलिन एक्का और पुरस्कार वितरण समिति के संयोजक डॉ मधु श्रीवास्तव , डॉ माया शेदपुरे, डॉ अरुणा श्रीवास्तव, डॉ अनिता दीक्षित, डॉ प्रेमलता तिवारी ,डॉ रागिनी पांडे , डॉ विनीता साहू ,डॉ प्रतिभा साहू ने आयोजन को सफलता पूर्वक निष्पादित किया। छात्रसंघ के पदाधिकारी अलीशा परवीन ,सोनिया साहू ,लक्ष्मी और अंकिता सरकार ने सभी छात्राओं का प्रतिनिधित्व किया।