एक और पत्रकार की हत्या, इस साल अभी तक 15 पत्रकार मारे गए

0
303

मेक्सिको सिटी: दक्षिणी मेक्सिको में एक आॅनलाइन स्थानीय समाचार कार्यक्रम चलाने वाले पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। देश में इस साल अभी तक 15 मीडिया र्किमयों की हत्या की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। दक्षिणी राज्य गूरेरो में अभियोजकों ने सोमवार को बताया कि राज्य की राजधानी चिलपेंंिसगो में फ्रेडिड रोमन की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

रोमन का कार्यक्रम ‘द रिएयलटी आॅफ गूरेरो’ राज्य की राजनीति पर केंद्रित था। गूरेरो में मादक तस्करों और सुरक्षा र्किमयों के बीच झड़पें आम हैं। अभियोजकों ने रोमन की हत्या के संबंध में विस्तृत जानकारी अभी नहीं दी है। वहीं, स्थानीय मीडिया का कहना है कि उनके वाहन के अंदर उन्हें गोली मारी गई।

गौरतलब है कि 2022 मेक्सिको में पत्रकारों के लिए सबसे खराब साल रहा है, जिसे अब युद्ध क्षेत्र के बाहर पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक देश माना जाता है। रोमन सहित देश में इस साल अभी तक 15 मीडिया र्किमयों की हत्या की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here