spot_img
HomeBreakingअपेक्स बैंक अध्यक्ष चन्द्राकर ने सांकरा उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी का...

अपेक्स बैंक अध्यक्ष चन्द्राकर ने सांकरा उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी का किया शुभारंभ

रायपुर : अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर ने आज 01 नवंबर को दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड की सेवा सहकारी समिति सांकरा धान उपार्जन की पूजा अर्चना कर धान खरीदी का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि बैजनाथ चन्द्राकर ने कहा कि पूरे देश मे नंबर 1 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के 25 लाख से अधिक किसानों की धान का एक-एक दाना खरीदने के लिए संकल्पित है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ में सहकारी समितियों के माध्यम से 110 लाख मेट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है।

किसान हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बधेल की मंशा अनुरूप सहकारी समितियों में धान खरीदी की सुचारू व्यवस्था कर ली गई है। किसानों को धान बेचने और बैंको से राशि भुगतान में किसी तरह का असुविधा नही हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर अपेक्स बैंक के नवनियुक्त सदस्य राकेश ठाकुर, बीज निगम के सदस्य मेहत्तर वर्मा, सांकरा समिति अध्यक्ष संतराम कुर्रे, डॉ. मनु भट्ट, डीजीएम अपेक्स बैंक भूपेश चंद्रवंशी, प्रबंधक अभिषेक तिवारी, सीईओ अपेक्षा व्यास एवं बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img