spot_img
HomeBreakingकेन फिन होम्स लिमटेड द्वारा 12लाख रु के तीरंदाजी उपकरण प्रदत

केन फिन होम्स लिमटेड द्वारा 12लाख रु के तीरंदाजी उपकरण प्रदत

महासमुंद : आज महासमुंद जिले के भोरिंग ग्राम में केन फिन होम्स लिमिटेड द्वारा छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ के उपस्तिथि में लोकेश कावड़िया के सहयोग से12 लाख रु के तीरंदाजी के समान एकलव्य आदर्श विद्यालय बोरिंग को पूर्व विधायक विमल चोपड़ा के आथित्य में और इस अवसर पर केन फिन होम्स ली.शाखा प्रबंधक धनंजय जी द्वारा प्रदान किया गया..Archery equipment worth Rs 12 lakh provided by Can Fin Homes Limited

इस अवसर पर dr विमल चोपड़ा जी ने तीरंदाजी की महत्ता को बताया, तीरंदाजों को अवसर का लाभ उड़ाने को कहा ऐसे अवसर कम मिलते है, उपकरण उपलब्ध कराने पर सब का आभार व्यक्त किया,Archery equipment worth Rs 12 lakh provided by Can Fin Homes Limited

इसे भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ मॉडल को अपनाए ओडिशा : विजय शर्मा

इस अवसर पर केन फिन के शाखा प्रबंधक धनंजय जी ने कहा की मेरे लिए सुखद अनुभव है की तीरंदाज राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेले यही कामना मेरी और मेरी शाखा की हमेशा रहेगी,

इस अवसर पर लोकेश जी ने कहा सभी के प्रयास से यह अवसर मिला है, सभी का आभार व्यक्त किया

मुरारका ने तीरंदाजी की बारीकी, महासमुंद की उपलब्धियां बताई इस अवसर पर कोच एवन कुमार, प्राचार्य टंडन जी धत्रलहरे जी 15 तीरंदाज उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन जिले के अध्यक्ष डॉ विकास अग्रवालने किया…

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img