Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में मुक्त बिजली को लेकर बयान दिया है उन्होंने कहा, 1 जुलाई से पंजाब के लोगों को 300 यूनिट मुफ़्त बिजली मिलने लगेगी।
Arvind Kejriwal :
हमने अभी पंजाब में पहला वादा पूरा किया है आने वाले समय में सारे वादे पूरा करेंगे। इतनी महंगाई के ज़माने में लोगों को कुछ राहत होगी और अपनों पर खर्च करने का पैसा बचेगा।
Arvind Kejriwal :
75 सालों में चुनाव के पहले जितने वादे किए जाते थे वह वादे किसी राजनीतिक पार्टी ने पूरे नहीं किए। कुछ लोग ऐसे हैं जो कहते हैं कि वह तो चुनावी जमले थे, चुनाव के पहले जो वादे किए जाते हैं वे पूरे थोड़ी न होते हैं। हम ऐसे नहीं हैं। हम सच्चे हैं।