Arvind Kejriwal : पंजाब में फ्री बिजली पर बोले केजरीवाल-पहला वादा पूरा किया…आने वाले समय में

Must Read

Arvind Kejriwal :  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में मुक्त बिजली को लेकर बयान दिया है उन्होंने कहा, 1 जुलाई से पंजाब के लोगों को 300 यूनिट मुफ़्त बिजली मिलने लगेगी।

Arvind Kejriwal : 

हमने अभी पंजाब में पहला वादा पूरा किया है आने वाले समय में सारे वादे पूरा करेंगे। इतनी महंगाई के ज़माने में लोगों को कुछ राहत होगी और अपनों पर खर्च करने का पैसा बचेगा।

Arvind Kejriwal : 

75 सालों में चुनाव के पहले जितने वादे किए जाते थे वह वादे किसी राजनीतिक पार्टी ने पूरे नहीं किए। कुछ लोग ऐसे हैं जो कहते हैं कि वह तो चुनावी जमले थे, चुनाव के पहले जो वादे किए जाते हैं वे पूरे थोड़ी न होते हैं। हम ऐसे नहीं हैं। हम सच्चे हैं।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles