Asian Games 2023 : एशियन गेम्स में भारत ने अबतक 5 मेडल जीते

0
203
Asian Games 2023 : एशियन गेम्स में भारत ने अबतक 5 मेडल जीते

Asian Games 2023 : एशियन गेम्स में भारत के लिए मेडल का खाता खुल चुका है. निशानेबाजी और रोइंग में भारत को सिल्वर मेडल मिले हैं. वहीं, क्रिकेट में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को हराकर कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. इस समय भारतीय हॉकी टीम का मुकाबला खेला जा रहा है. अबतक भारत के खाते में 5 मेडल आ गए हैं.

इसे भी पढ़ें :-CM Bhupesh Baghel आज सुकमा को 273.28 करोड़ के 137 विकास कार्याें की देंगे सौगात

Asian Games 2023: भारत ने अबतक 5 मेडल जीते हैं

10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
मेन्स कॉक्सलेस डबल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम (रोइंग): सिल्वर
वूमेन 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here