Assembly Election Result : गांधी परिवार सबसे बड़ी ‘पनौती’, राहुल के कारण हर जगह हार रही कांग्रेस-दुष्यंत गौतम

0
237
Assembly Election Result : गांधी परिवार सबसे बड़ी 'पनौती', राहुल के कारण हर जगह हार रही कांग्रेस-दुष्यंत गौतम

Assembly Election Result : देश में चार विधानसभा राज्यों के चुनाव परिणाम धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की ओर तेजी से आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। अब तक के चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम ने कहा कि गांधी परिवार कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी ‘पनौती’ साबित हो रहा है।

राहुल गांधी के कारण हर जगह कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा नेता की यह प्रतिक्रिया उस संदर्भ में थी, जिसमें राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को कथित तौर पर ‘पनौती’ बताते हुए उन पर हमला बोला था।

इसे भी पढ़ें :-जनता ने बदलाव के लिए जनादेश दिया, अब “सी-एम” (कांग्रेस और माओवाद) वालों सरकार से छत्तीसगढ़ को मुक्ति मिलेगी – भाजपा

भाजपा महासचिव दुष्यंत गौतम ने अमर उजाला से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को अभूतपूर्व सफलता मिल रही है। इस सफलता का सबसे बड़ा कारण उनके राष्ट्रीय नेतृत्व का जनता की सेवा को समर्पित रहने की सोच और प्रधानमंत्री मोदी का करिश्माई व्यक्तित्व है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने जानबूझकर प्रधानमंत्री को अपशब्द कहा, लेकिन इसके बाद भी भाजपा तेजी से आगे बढ़ रही है। इससे यह साबित होता है कि जनता ने प्रधानमंत्री पर दिए गए अभद्र बयान पर बेहद कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस को इससे सीख लेनी चाहिए और राजनीति में अभद्र बयानबाजी बंद करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें :-Assembly Election Results : मध्य प्रदेश में BJP 150 पार, राजस्थान में भी 120 सीटों पर आगे

‘विपक्ष इन चुनावों में जातिगत जनगणना के मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहा था। लेकिन इसके बाद भी भाजपा बढ़त बनाती हुई दिखाई पड़ रही है। इसका कारण क्या हो सकता है?’ अमर उजाला के इस प्रश्न पर भाजपा नेता दुष्यंत गौतम ने कहा कि देश की जनता जोड़ने की राजनीति पर विश्वास करती है। लेकिन कांग्रेस और राहुल गांधी देश को तोड़ने की राजनीति कर रहे हैं। यही कारण है कि जनता ने कांग्रेस की सोच को अस्वीकार कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। वे इसके प्रति पूर्ण आश्वस्त हैं।

दलित समुदाय के बड़े नेता दुष्यंत गौतम ने कहा कि पिछड़ी और दलित जातियों ने 70 सालों में यह देख लिया है कि जातिगत राजनीति के नाम पर उन्हें केवल बलि का बकरा बनाया जाता है। जो लोग जातियों की राजनीति करते हैं, सत्ता पाने पर वे केवल अपना लाभ करते हैं, जबकि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी जी ने कल्याणकारी योजनाओं के सहारे जातिगत राजनीति को ध्वस्त कर दिया और हर जाति, हर वर्ग के गरीबों का कल्याण किया। यही कारण है कि जनता आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा कर रही है और विपक्ष को हर का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here