बाबरी विध्वंस मामला : आडवाणी-जोशी और उमा को बरी करने के खिलाफ याचिका कोर्ट ने खारिज की

0
279
बाबरी विध्वंस मामला : आडवाणी-जोशी और उमा को बरी करने के खिलाफ याचिका कोर्ट ने खारिज की

इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बुधवार को बड़ा निर्णय देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी व उमा भारती सहित बाबरी विध्वंस मामले में आरोपी 32 नेताओं को बरी करने के खिलाफ दायर की गई याचिका खारिज कर दी।

शिव महापुराण की कथा सुनने से हमारा जीवन धन्य होगा : राज्यपाल उइके

न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और सरोज यादव की अध्यक्षता वाली पीठ ने अयोध्या के रहने वाले हाजी महमूद अहमद और सैयद अखलाक अहमद की याचिका खारिज कर दी। याचिका में बाबरी विध्वंस के आरोपी भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार, बृज मोहन शरण सिंह, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह और साध्वी ऋतंबरा सहित 32 नेताओं को अदालत द्वारा बरी किए जाने के निर्णय को चुनौती दी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here