बलरामपुर : फूली डूमर अंधा मोड़ पर पलटी ट्रक बराबर एक्सीडेंट होता रहता है उक्त जगह पर प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के वाड्राफनगर ब्लाक अंतर्गत नेशनल हाईवे फुली डूमर अंधा मोड़ पर रायगढ़ से silicomanganese लोड कर पंजाब जा रही थी जो आज सुबह 8:30 बजे अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी ट्रक चारों खाने चित हो गई तथा मुंडी चपटी हो गई है
देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि चालाक नहीं बचा होगा लेकिन परमात्मा की असीम कृपा थी कि चालक स कुशल बच गया आए दिन उक्त जगह पर लगातार एक्सीडेंट दुर्घटनाएं होती रहती है यहां तक की कितने चालक एवं परिचालक अ समय मौत के मुंह में समा चुके हैं जिस पर शासन और प्रशासन को ध्यान देते हुए उक्त अंधा मोड़ का इलाज करना चाहिए बहुत कम लागत में ही उक्त अंधा मोड़ को सुगम बनाया जा सकता है
जिससे वाहन दुर्घटना भविष्य में नहीं होगी नेशनल हाईवे से सटे पूरब की ओर पहाड़ी नुमा टिला है जिसे काटकर निकाल देने के बाद अंधा मोड़ अंधा मोड़ नहीं रह जाएगा तथा चौड़ीकरण भी हो जाएगी जिससे हो रहे दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सकता है शासन प्रशासन से लेकर व्यापारियों तक का करोड़ों रुपए का क्षति उक्त मोड पर हो चुकी है सरकार चाहे तो चार दिन में उक्त अंधा मोड़ को दुरुस्त कर सकती है दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का नंबर RJ 02 GB 74 55 है बसंतपुर से संवाददाता देव कृष्णा पांडेय डिजिटल मीडिया क्लिपर 28 बलरामपुर छत्तीसगढ़