Bank : जहां एक ओर आम जनता अपनी मेहनत की पैसा लाखों करोड़ों रुपयों को घर मे असुरक्षित महसूस करते हुए बैंको में खाता खुलवाकर जमा रखते है ताकि बैंको में पैसा सुरक्षित रहे,खर्च के आधार पर स्वेक्षानुसार बैंक में जमा किये हुए पैसो की निकासी किया जा सके, लेकिन जब बैंक कर्मचारियों द्वारा खातो में जमा राशि को ही गबन कर फरार होने की मामला उजागर हो रहा है,जिसके चलते जनता का विश्वास बैंको से घटने लगता है,ऐसा ही मामला बालोद जिला मुख्यालय क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम निपानी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का है जहां कर्मचारियों द्वारा करोड़ो रूपये गबन कर फरार होने की मामला सामने आया है,जिसकी जांच एक महीना पहले से हो रही है,
Bank
आजपर्यंत तक पुलिस जांच में सिर्फ 180000 रुपये गबन का मामला सामने आया किसानों के बीच।महीना बीत जाने के उपरांत भी गबन किया गया पैसा वापस नही आया और अधिकारी कर्मचारी जनता को आश्वासन पे आश्वासन देकर सिर्फ गुमराह किया जा रहा।
आक्रोशित जनता ने आज जिला सहकारी केंद्रीय बैंक निपानी के पास बैठकर धरना प्रदर्शन करते हुए बैंको में जड़ा ताला।
किसानों की गबन किये हुए पैसो की मामले को लेकर पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू ने भी समस्त जनता के साथ धरना में बैठकर गबन किये गए पैसो को जल्द से जल्द वापस दिलाने विभागीय अधिकारियो के साथ वर्तालाभ किया।वीरेंद्र साहू ने यह भी कहा कि जनता का गबन किये गए पैसा जल्द से जल्द उनके खातों में ट्रांसफर नही हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
Bank
ज्ञात हो कि आक्रोशित जनता ने उचित निर्णय लेते हुए कहा है कि जब तक जनता की गबन किया गया पैसा वापस नही होगा तब तब बैंक पूर्णतः प्रभावित रहेंगे।जनताओं की भीड़ को देखते हुए बालोद थाना से मनीष शर्मा व गुरुर थाना से रोहित मालेकर सहित पुलिस पेट्रोलिंग भारी जनसंख्या में उपस्थित रहे।