BALOD: मिल गया 25 लाख कैश, व्यापारी ने ली राहत की सांस

Must Read

BALOD: 24 घंटे पहले एक व्यापारी के बेटे की लापरवाही के चलते 25 लाख रुपये से भरा बैग बीच सड़क पर गिर गया था. जिसके बाद मौके पर बालोद जिले के एसपी जीआर ठाकुर सहित पुलिस उस बैग की तलाश में जुट गई थी. जिसके बाद आखिरकार साइबर सेल टीम की कड़ी मेहनत के बाद 24 घंटे के भीतर पुलिस ने बैग को ढूंढकर केस सॉल्व कर दिया. BASTAR KANKER: लक्ष्मी स्व-सहायता समूह की महिलाएं, बकरी पालन कर आर्थिक रूप से हो रही हैं आत्मनिर्भर

BALOD:


साथ ही मामले में दो आरोपियों को भी पकड़ लिया है. दरअसल सोमवार को बालोद के प्रतिष्ठित व्यापारी ताराचंद सांखला का बेटा 25 लाख रुपये लेकर अपने घर से बैंक जा रहा था.इसी दौरान पुराना बस स्टैंड के पास व्यापारी के बेटे से रुपयों से भरा बैग गिर गया. जिसके बाद व्यापारी ने बालोद थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिर बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर, एएसआई धरम भुआर्य सहित साइबर सेल की टीम बैग सहित बैग ले जाने वालों की खोज में जुट गई.

BALOD:


घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. आस-पास के गांव में दोनों संदिग्धों की तस्वीरें वायरल की गई. जिसके लिए बालोद थाने सहित साइबर सेल की टीम रात भर जागते रही. आखिरकार अब उन दोनों आरोपियो को बालोद मुख्यालय के बस स्टैंड पर गिरफ्तार कर लिया गया है.

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles