नई दिल्ली : हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव सातवें चरण में किए जाएंगे. इसी बीच केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के 6 बागी विधायकों को पार्टी मुख्यालय में पटका पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया है. इसी के साथ 3 निर्दलीय विधायकों ने को भी आज पार्टी में शामिल किया गया है. इसी के साथ बीजेपी का कुनबा पहले से और भी बढ़ गया है.
इसे भी पढ़ें :-शराब नीति घोटाला मामला : के कविता की ED हिरासत 26 मार्च तक बढ़ाई गई
आपको बता दें कि कांग्रेस ने अपने इन 6 विधायकों को क्रॉस वोट करने के कारण पार्टी से निलंबित कर दिया था. इन विधायकों में शामिल हैं धर्मशाला से सुधीर शर्मा, सुजानपुर से राजिंदर राणा, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर, बड़सर से इंद्रदत्त लखनपाल, गगरेट से चैतन्य शर्मा और कुटलैहड़ से देवेंद्र कुमार भुट्टो ये सब अब बीजेपी का हिस्सा बन गए हैं.
#WATCH दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के 6 बागी विधायक-सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, इंदर दत्त लखनपाल, देवेंद्र भुट्टो, राजेंद्र राणा और चैतन्य शर्मा हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। pic.twitter.com/pjDD3n8JlY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2024
इसके अलावा हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के उम्मीदवारों के पक्ष में वोट डालने वाले 3 निर्दलीय विधायकों ने भी 22 मार्च को विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया और उन्होंने भी बीजेपी का दामन थाम लिया. इन विधायकों के नाम हैं आशीष शर्मा, होशियार सिंह और केएल ठाकुर.
इसे भी पढ़ें :-RAIPUR: होली पर हुड़दंग रोकने 90 पेट्रोलिंग टीम का गठन, 50 से ज्यादा फिक्स पॉइंट्स…
हिमाचल प्रदेश के 3 निर्दलीय विधायक- आशीष शर्मा, के.एल. ठाकुर और होशियार सिंह हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए…