BEMETARA: कॉलेज छात्रों को करता था अश्लील मैसेज, अब गिरी गाज

Must Read

BEMETARA: बेमेतरा जिले के नवागढ़ में स्थित शासकीय कोदुराम दलित महाविद्यालय में अतिथि प्रोफेसर पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकते करने का आरोप लगाया गया है। छात्राओं ने प्रोफेसर पर फोन पर अश्लील बातें और शराब के नशे में कालेज पहुंचने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा अगर कॉल ब्लाक करती तो उन्हें देख लेने की धमकी देता है। आखिरकार परेशान होकर NSUI के छात्र और पीड़ित छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन से इसकी की शिकायत तो कालेज प्रबंधन सक्ते में रह गया।loudspeaker controversy: पांच मस्जिदों ने ईद पर डीजे नहीं बजाने को कहा

BEMETARA: अतिथि प्रोफेसर


प्रबंधन ने जांच टीम गठित कर जांच कराया तो अतिथि प्रोफेसर की करतूत सामने आ गई। दरअसल, जिले के नवागढ़ में स्थित शासकीय कोदुराम दलित महाविद्यालय का है जहां के अतिथि प्रोफ़ेसर दुर्गेश तिवारी के ऊपर गुरु और शिष्य के रिश्ते को बदनाम करने वाली खबर सामने आई हैं। प्रोफेसर अपने छात्राओं से अश्लील बातें और देख लेने की धमकी देता था, इतना ही नहीं प्रोफेसर साहब शराब के नशे में कालेज पहुंचते थे।

BEMETARA: एनएसयूआई के छात्रों


इस बात से परेशान कॉलेज के छात्राओं ने एनएसयूआई के छात्रों के साथ मिलकर कालेज प्रबंधन से शिकायत किया। जांच टीम बनाकर दोनों पक्षों की दलील सुनी को अतिथि प्रोफेसर की करतूत सामने आई। जांच के बाद टीम ने अतिथि प्रोफेसर को महाविद्यालय से हटाने का अनुशंसा दिया है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles