बेमेतरा : जिले में 19 से 25 दिसम्बर तक मनाया गया सुशासन सप्ताह

0
223
बेमेतरा : जिले में 19 से 25 दिसम्बर तक मनाया गया सुशासन सप्ताह

बेमेतरा 24 दिसम्बर 2022 : सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत ‘‘प्रशासन गांव की ओर 2022’’ अभियान के दौरान 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2022 तक जिला बेमेतरा में सुशासन सप्ताह आयोजन किया गया।

जिसके अन्तर्गत जिला बेमेतरा में कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में ‘‘सुशासन सप्ताह’’ 23 दिसम्बर को कलेक्टोरेट परिसर के दिशा-सभाकक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को उनके जन्मदिन पर किया याद

जिसमें जन शिकायतों के निवारण, सेवा प्रदाय संबन्धी आवेदन पत्रों का निराकरण सहित सार्वजनिक सेवाओं को बेहतर ढंग से सुलभ कराये जाने पर बल दिया गया। प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर रामकुमार सोनकर के द्वारा बताया कि विभिन्न पोर्टल से प्राप्त लगभग 8424 आवेदनों का ऑनलाईन निराकरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कमलेश मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना, विश्वास राव मस्के, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, लीड बैंक ऑफिसर, जनसूचना अधिकरी, ई-जिला प्रबंधक, जिला श्रम अधिकारी, उप संचालक समाज कल्याण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here