Bemetara : पीएटी एवं पीव्हीटी परीक्षा 5 जून को

Must Read

Bemetara : छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) रायपुर द्वारा रविवार 05 जून 2022 को पी.ए.टी./पी.व्ही.टी. प्रवेश परीक्षा पूर्वान्ह 09:00 से 12:15 बजे तक आयोजित है। जिला बेमेतरा अंतर्गत उक्त परीक्षा में कुल 1072 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जिला मुख्यालय बेमेतरा में यह परीक्षा तीन केन्द्रों में संचालित होगी।

सुविधा की दृष्टि से पीसीबी प्लस पीसीएम ग्रुप के परीक्षार्थियों हेतु लक्ष्मण प्रसाद बैद्य शासकीय कन्या महाविद्यालय बेमेतरा तथा शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय बेमेतरा को एवं एजी ग्रुप के परीक्षार्थियों हेतु शास.पं.जवाहर लाल नेहरू विज्ञान एवं कला स्नातकोत्तर महा. बेमेतरा इस प्रकार कुल 03 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

Bemetara : 

कलेक्टर बेमेतरा विलास भोसकर संदीपान ने उक्त परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर हीरा गवर्ना को नोडल अधिकारी एवं आशुतोष गुप्ता, तहसीलदार बेमेतरा को सहायक नोडल नियुक्त किया गया है तथा समस्त परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्री पहुंचाने एवं पर्यवेक्षण कार्य हेतु पृथक-पृथक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

केन्द्रों में नकल अथवा अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने व आकस्मिक निरीक्षण हेतु जिला प्रशासन की ओर से  अरविन्द मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।

Bemetara : 

सभी परीक्षार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य है एवं अपने साथ हैण्ड सैनिटाइजर की छोटी पारदर्शी बॉटल रख सकते हैं। परीक्षा केन्द्रों में अभ्यर्थियों को भारत सरकार/छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव के संबंध में जारी अद्यतन निर्देशों का पालन अनिवार्य है।

परीक्षा प्रारम्भ होने से एक घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्रों में अपना एडमिट कार्ड तथा मूल पहचान पत्र जैसे-आधार कार्ड/वोटर आईडी/पेन कार्ड/ड्राईविंग लायसेंस अथवा व्यापम के निर्देशानुसार अन्य आई.डी. पू्रफ सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें। मूल प्रति के अभाव में अथवा परीक्षा प्रारम्भ होने के 15 मिनट पश्चात् प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles