बेमेतरा : प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 23 जनवरी को

0
281
Bemetara: Placement camp organized on January 23

बेमेतरा 20 जनवरी 2023 : बेमेतरा जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हे अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा कार्यालय परिसर रुम न. 65 में 23 जनवरी 2023 को प्रातः 11:00 बजे से दोप. 03:00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य पूर्ण जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

प्लेसमेंट कैम्प में नियोक्ता एस.आर.हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर चिखली धमधा रोड दुर्ग हेतु विभिन्न पद जैसे नर्सिंग स्टाफ हेतु 30 पद, योग्यता बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, ए.एन.एम वेतनमान 10000 से 13000, फील्ड ऑफिसर हेतु 20 पद योग्यता स्नातक वेतनमान 10000 से 15000, पैथोलॉजी ओ.टी. टेक्नीशियन, एक्स रे टेक्नीशियन, डायलिसिस टेक्निशियन, फिजियोथेरेपिस्ट, जिसमें वेतनमान 10000 से 20000,

इलेक्ट्रीशियन के 4 पद योग्यता आईटीआई वेतनमान 10000, ड्राइवर के 10 पद योग्यता 8वीं लाइसेंस वेतनमान 10000, कॉरपोरेट मैनेजर योग्यता एमबीए वेतनमान 20000 से 40000, मेडिकल ऑफिसर के 6 पद योग्यता एम बी.बी.एस डेंटिस्ट योग्यता बीडीएस वेतनमान 10000 से 20000 पर भर्ती किया जाना है। कैम्प हेतु इच्छुक अभ्यर्थी एवं नियोजक कोविड-19 के सुरक्षा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करेंगे।

अधिसूचित रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेमेतरा में 23 जनवरी 2023 सोमवार को समय 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक उपस्थित हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here