बेतिया (Bettiah) : बिहार स्थित बेतिया के नंदपुर में मारपीट के आरोपित को पकड़ने गयी शिकारपुर पुलिस टीम पर हमला हुआ है. एक पखवाड़े के अंदर पुलिस टीम पर हमले की यह दूसरी घटना है. दरअसल मिली जानकरी के अनुसार घटना के बारे में बताया जाता है कि शिकारपुर पुलिस टीम शनिवार की रात्रि करीब तीन बजे मारपीट के आरोपित वीरेंद्र सहनी समेत अन्य को गिरफ्तार करने नंदपुर गयी थी. इस दौरान आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली गयी थी. इसी बीच आरोपी के परिजनों समेत अन्य ने पुलिस पर शराब पीकर गिरफ्तारी करने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया. हमले में पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को चोटें भी लगी.
Chhattisgarh : वोटर आईडी से आधार लिंक कराने के संबंध में बैठक संपन्न
छापेमारी करने गयी पुलिस ने थाने को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे अन्य पुलिस अधिकारियों व जवानों ने छापेमारी कर हमले में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में नंदपुर निवासी विकास सहनी व देववर्मा सहनी शामिल हैं. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कांड संख्या 278 /21 के अभियुक्त वीरेन्द्र सहनी समेत अन्य के घर पर होने की सूचना पर पुलिस छापेमारी को गयी थी. किंतु अभियुक्तों समेत अन्य ने पुलिस टीम पर मनगढ़त आरोप लगाते हुए हमला कर दिया.
पुलिस टीम पर हमले में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि कि बीते 15 जुलाई को भी बरवा बरौली गांव में छापेमारी करने गयी शिकारपुर पुलिस टीम पर अभियुक्तों के परिजनों ने हमला कर दिया था. पुलिस को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी थी. हालांकि एक पखवाड़ा बीतने के बावजूद बरवा बरौली से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
Murder : बुजुर्ग को बेटा-बहू और भाई ने बिजली के खंभे से बांध बेरहमी से पीटा, मौत
मधुबनी के हरलाखी थाना क्षेत्र के विशौल गांव में विदेश भेजने के नाम पर रुपया ठगने का मामला सामने आया है. वहीं पैसा वापस मांगने पर मारपीट करने को लेकर मो. अब्दुल अजीज ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा है कि विशौल गांव निवासी मो. राजू अपने पड़ोसी अलाउद्दीन समेत कई लोगों से विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिया. साथ ही धमकी देने और मारपीट करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.