कांकेर: भानुप्रतापपुर उपचुनाव पर मैदान पर उतरे बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान साथ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह , नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ,पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ,बस्तर सांसद मोहन मंडावी, पूर्व अध्यक्ष विक्रम उसेंडी वरिष्ठ ,आदिवासी नेता नंदकुमार साय, रामसेवक पैकरा और जिलाध्यक्ष सतीश लाठिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
बता दें कि दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी ने भी सोमवार को नामांकन पत्र खरीद लिया है। कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव समिति को तीन नाम का पैनल भेजा था। इसमें सावित्री मंडावी, बीरेश ठाकुर और हेमंत ध्रुव का नाम शामिल था। इस बार आलाकमान ने सावित्री मंडावी को टिकट दिया है.