भिलाई : बजाज की नई गाड़ी pulsar N160 की लॉन्चिंग

Must Read

रायपुर : बजाज ऑटो के अधिकृत डीलर ए वी एन बजाज भिलाई में 2 अक्टूबर को बजाज की नई गाड़ी pulsar N160 की लॉन्चिंग की गई इस मौके पर संजय कुमार अग्रवाल,(डायरेक्टर अपोलो ग्रुप ऑफ कॉलेज) एवम चिरंव कुमार जैन (डायरेक्टर सचदेवा न्यू पीटी कॉलेज) कैलाश कुमार साहू के साथ साथ एवीएन बजाज के एमडी नीरज अग्रवाल, एम नवल किशोर राठी एवम समस्थ स्टॉफ उपस्थित रहे। एवीएन बजाज के एम नवल किशोर राठी ने बताया की यह गाड़ी मात्र 127981/- की एक्स शोरूम कीमत से शुरू है।

इसमें कई आकर्षक फीचर है जैसे मोबाइल चार्जर, डुअल चैनल एबीएस, मोनो शोकेप सनस्पेंशन एवम प्रोजेक्टर हैंडलैंप और बेहतरीन माइलेज के साथ साथ एम नवल ने सभी से विनम्र अनुरोध किया है की इस वाहन की एक बार टेस्ट ड्राइव जरूर करे, इसमें बेहतरीन फीचर्स के साथ माइलेज और कंफर्ट भी बेस्ट है

इस गाड़ी में विशेष ऑफर के साथ न्यूनतम डाउन पेमेंट एवम कम ब्याज दर पर फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है। इस मौके पर एवीएन बजाज फाइनेंस के सीएसएम पारस मणि साहू भी उपस्थित थे और इस अवसर पर बहुत समय से प्रतिक्षरत ग्राहकों को गाड़ी की डिलीवरी भी दी गई।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles