Bholaa Box Office Collection day 1: भोला’ ने की धमाकेदार एंट्री, पहले दिन 10 करोड़ की कमाई…

0
238

राम नवमी के दिन फाइनली रिलीज हो गई. फिल्म को यूजर्स और क्रिटिक्स ने काफी अच्छे रिव्यूज दिए है. एक्शन सीन, कैमरा वर्क और दमदार एक्टिंग मूवी में देखने को मिला. मेकर्स को उम्मीद थी कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर छा जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पहले दिन मूवी ने ठीक-ठीक कमाई की. चलिए आपको बताते है टोटल कलेक्शन.

‘भोला’ ने की धमाकेदार एंट्री

अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों को बड़े पर्दे पर भोला में देखने को मिली. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी ने पहले दिन सिर्फ 10 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि यह एक बड़ी संख्या नहीं है, लेकिन ये इतना बुरा भी नहीं है. देश भर में राम नवमी होने की वजह से कई जगह छुट्टी थी, जिसका फायदा भोला को मिला. उम्मीद है कि ये आने वाले दिनों में अच्छा प्रदर्शन करेगी.

फिल्म ‘दृश्यम 2’ से कम हुई भोला की कमाई

भोला के टिकट के दाम ज्यादा है. नेशनल चेन और अन्य मल्टीप्लेक्स में भोला के टिकट की कीमतें इस साल पठान के बाद दूसरे स्थान पर है. हालांकि अब ये देखना है कि इस वजह से भी कही फिल्म की कमाई में असर आता है या नहीं. बता दें कि फिल्म का बजट करीब 125 करोड़ रुपये है. वहीं, अजय देवगन की पिछली फिल्म ‘दृश्यम 2’ की बात करें तो इसने पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

भोला की स्पेशल स्क्रीनिंग में अजय देवगन अपने परिवार के साथ शामिल हुए. काजोल ने मूवी देखने के बाद इसकी जमकर तारीफ की. एक्ट्रेस ने थिएटर से फिल्म के टाइटल का फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, जरूर देखनी चाहिए. पूरा पैसा वसूल! अजय देवगन, मैं पूरे समय ताली बजाते और चियर करती रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here