Bhopal: पत्रकारों के कपड़े उतरवाने के आरोप के बाद 2 पुलिस अफसरों को लाइन हाजिर

Must Read

भोपालः सीधी जिले (Sidhi District) के थाने में पत्रकारों (Journalists) के कपड़े उतरवाने के आरोप के बाद 2 पुलिस अफसरों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. मामला सिटी कोतवाली थाना (City Kotwali Police Station) का है. यहां पुलिस द्वारा पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार और अर्धनग्न अवस्था के फोटो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई. इस मामले में खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh chauhan) ने रिपोर्ट तलब की है.

थाने के बाहर प्रदर्शन

बता दें कि स्थानीय विधायक केदारनाथ शुक्ला (Kedarnath Shukla) के बेटे के नाम पर फेसबुक पर अनर्गल पोस्ट किए जा रहे थे. इस मामले में पुलिस ने नीरज कुंदर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. इसके विरोध में परिजनों समेत कई लोग थाने के बाहर प्रदर्शन करने लगे. इनमें कई स्थानीय पत्रकार भी शामिल थे, जो youtube चैनल के लिए रिपोर्टिंग करते थे.

सरकार ने लिया संज्ञान

प्रदर्शन के बाद पुलिस ने लोगों को लॉकअप में बंद कर दिया था. इसके बाद सभी के कपड़े उतरवाकर अंडरवियर में खड़ा किया गया. घटना की फोटो वायरल होने के बाद राज्य सरकार ने संज्ञान लिया और कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया |
*ब्यूरो चीफ विपुल मिश्रा*
*संवाददाता सत्यम चौहान*

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles