spot_img
HomeBreakingकछार में बड़ा हादसा : कुएं के अंदर दम घुटने से तीन...

कछार में बड़ा हादसा : कुएं के अंदर दम घुटने से तीन लोगों की मौत

नई दिल्ली/सिलचर । असम के कछार जिले से एक बड़े हादसे की जानकारी सामने आई है दरअसल, एक कुएं के अंदर दम घुटने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। वहीँ, घटना जिले के लखीपुर थाना क्षेत्र में फूलेरताल इलाके की है। मृतकों की पहचान मोनोजीत देब (35), प्रोसेनजीत देब (28) और अमित सेन (27) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मोनोजीत और प्रोसेनजीत भाई थे जबकि अमित उनका पड़ोसी था।

इसे भी पढ़ें :-ED ने की दिल्ली के CM केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की

ख़बरों के अनुसार, मृतकों के परिजनों ने कहा, “हम कुएं का पानी पीते थे। उसमें एक मुर्गी गिर गई थी। मोनोजीत कुएं को साफ करने के लिए उतरा था।” उन्होंने बताया कि प्रोसेनजीत और अमित मोनोजीत को बचाने के लिए कुएं में उतरे, लेकिन वे भी जिंदा नहीं निकल सके।

मोनोजीत के छोटे भाई शंकर देब ने कहा, “हमने एक बार कुएं की सफाई की थी, लेकिन रविवार सुबह आठ बजे मेरे भाई ने कुएं के अंदर कुछ देखा। वह उसे निकालने के लिए उतरा, लेकिन नीचे जाते ही बेहोश हो गया।” उसने कहा कि कुआं गहरा था। हो सकता है वे जहरीली गैस का शिकार हो गये हों। कछार जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नुमल महत्ता खुद मौके पर पहुंचे। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) से संपर्क किया गया।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : कवर्धा में प‍िकअप खाई में गिरने से 18 मजदूरों की मौत, 4 घायल

एसडीआरएफ की टीम ने आकर कुएं से तीनों बेहोश युवकों को निकाला। उन्हें सिल्चर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने तीनों को तत्काल मृत घोषित कर दिया। एसपी ने कहा, “प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, उनकी मौत दम घुटने से हुई है।”

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img