MP में दर्दनाक हादसा: डांस करते युवक का हाथ हाईटेंशन लाइन से टकराया, DJ में करंट फैला, कांवड़िए की मौत

0
250
MP में दर्दनाक हादसा: डांस करते युवक का हाथ हाईटेंशन लाइन से टकराया, DJ में करंट फैला, कांवड़िए की मौत

इंदौर (MP) : इंदौर जिले के महू में सोमवार को कांवड़ यात्रा के दौरान करंट लगने से एक कांवड़िए की मौत हो गई, जबकि तीन जख्मी हो गए। DJ की धुन पर डांस कर रहे एक कावड़िए का हाथ 11 हजार किलोवॉट की बिजली की लाइन से टच हो गया था जिससे वाहन में करंट फैल गया। करंट लगने से कुछ कांवड़िए वाहन की छत पर ही गिर गए। घटना सिमरोल थाना क्षेत्र की है।

Commonwealth Games-2022: पीवी सिंधु ने जीता सोना, लक्ष्य सेन का गोल्ड मेडल मुकाबल शुरू…

सिमरोल टीआई आरएस भदौरिया ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ। उस समय कांवडि़ए आपस में डांस कॉम्पटीशन कर रहे थे। करंट लगते ही युवक गिरने लगे। एक युवक रौनक की मौके पर ही मौत हो गई। शिव, लोकेश और अतुल झुलस गए। शिव को इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया है। लोकेश और अतुल का इलाज महू में हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here