spot_img
HomeBreakingUP में बड़ा हादसा : पंखे का करंट लगने से चार मासूम...

UP में बड़ा हादसा : पंखे का करंट लगने से चार मासूम बच्चों की मौत

उन्नाव : उत्तर प्रदेश (UP) से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ उन्नाव जिले में बारासगवर थाना क्षेत्र के लालमन खेड़ा गांव में पंखे का करंट लगने से चार मासूम बच्चों की मौत हो गई। चारों आपस में भाई बहन थे और घटना के समय चारों घर पर अकेले थे। उनके माता-पिता खेत में धान की फसल काटने गए थे।

इसे भी पढ़ें :-BIG Accident : पीएम मोदी की रैली से पहले झुंझुनूं में बड़ा हादसा, 5 पुलिकर्मियों की दर्दनाक मौत

मिली जानकारी के अनुसार, लालमन खेड़ा गांव निवासी किसान वीरेंद्र पासी, पत्नी के साथ खेत में धान की फसल काटने गए थे। घर में बच्चों में मयंक (9), बेटी हिमांशी (8), हिमांशु (6) और मांशी (4) थे। देर शाम खेत से लौटकर दंपती घर पहुंचे, तो चारों एक दूसरे पर पड़े थे और उनके ऊपर पंखा (टेबल फैन) गिरा पड़ा था। सभी बच्चों की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img