कटघोरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही चोरी के दो अलग अलग मामलों में चार आरोपी भेजे गए जेल…

Must Read

कटघोरा: कटघोरा पुलिस ने चोरी के दो मामलों पर बड़ी कार्यवाही की है जहां चार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर सीधे जेल भेजा गया है।जिसमे ओमप्रकाश लोहार पिता चमरू दास (25) साकिन वार्ड नं 15 पंप हाउस,इतवार पटेल पिता केजाउ राम पटेल (38) साकिन वार्ड नं 15 पंप हाउस,रितेश श्रीवास पिता बजरंग श्रीवास (19) साकिन कसनिया, कृष्णा यादव पिता मसत राम यादव (21) साकिन सुतर्रा सामिल रहे जिन पर धारा 379,34ipc के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रार्थियों की रिपोर्ट पर नवपदस्थ थानेदार अश्वनी राठौर ने चोरी के मामलों को गम्भीरता से लिया जहां पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में तत्काल कार्यवाही कर आरोपियों की धर पकड़ की गई।बता दे कि कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर अवैध कार्यो व चोरी के मामलों पर बेहद सख्त जाने जाते हैं।

उक्त मामलों में पहली घटना के प्रार्थी सतीष श्रीवास्तव पिता कन्हैया लाल श्रीवास्तव (44) साकिन वार्ड नं 11 रहमानिया नगर कटघोरा द्वारा रात्रि करीब 10:30 बजे पंप हाउस में बने मकान में कार्तिक दास व फूल सिह दोनो बातचीत कर रहे थे, फिर ये लोग पंप हाउस के बोर को चेक करने गए जहां एक बोर का समर्शिबल मोटर पंप व स्टार्टर गायब दिखा, जो अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया गया था।

जहां प्रार्थी की रिपोर्ट कटघोरा पुलिस ने अज्ञात चोरों की शिनाख्त कर उन्हें धर दबोचा।उक्त चोरों के पास से चोरी का सामान जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।वही दूसरी घटना के प्रार्थी एस श्रीनिवास राव पिता स्व. पिचेया (44) साकिन कटघोरा बस स्टेंड द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि गेवरा से पेंड्रारोड़ तक रेलवे कॉरिडोर निर्माण कार्य चल रहा है जिसका ठेका RMN इंफ्रास्ट्रक्चर हैदराबाद कम्पनी के द्वारा निर्माण कार्य सिंधिया से बेतलो तक का मिला है।

जहां चैनल 30-315 सिंधिया बिंझरा के बीच का प्रोप जैक 19 नग,सोल्डर चैनल 06 नग अज्ञात चोरों द्वारा पार कर दिया गया है,जिसकी कीमत करीबन 80 हजार रुपये की थी।जहाँ पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों पर धारा 379 ,34 ipc का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।मुखबिर की सूचना पर आरोपियो को घेराबंदी कर धर दबोचा गया,जहाँ सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायिक रिमांड पर आरोपियो को जेल भेजा गया।

बता दे कि कटघोरा थाना के तेजतर्रार नवपदस्थ थाना प्रभारी अश्वनी राठौर अवैध कार्यो व चोरी के मामलों पर बेहद सख्त होने के साथ नगर में सुरक्षा व्यवस्था व रात्रि गस्त को मजबूत करने के साथ प्रार्थियो की समस्या को शांतिपूर्ण तरीके से सुनने के नाम से जाने जाते हैं,इन्होंने पुलिस विभाग में रहते बेहद पेचीदा केशों का निराकरण किया है,जहां आरोपियों को सीधे जेल की हवा खानी पड़ी है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles