पटना : बिहार के कटिहार के बरारी प्रखंड क्षेत्र के मरघिया में यात्रियों से भरी नाव बरंडी नदी में डूब गयी. नाव पलटने से 10 लोग नदी में डूब गए. हादसे में पांच लोग लापता है. वहीं गोताखोरों ने दो महिलाओं का शव नदी से निकाला है. जबकि, तीन लोगों को स्थानीय गोताखोरों ने किसी तरह से डूबने से बचाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी के किनारे पहुंच गए.
वहीं पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गयी. बताया जा रहा है कि नदी में बहाव तेज होने के कारण हादसा हुआ है. लापता लोगों की तलाश गोताखोर रहे हैं. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतक के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि नाव में सवार ज्यादातर ग्रामीण मजदूरी करके लौट रहे थे. इसके अलावा बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं. बीच नदी में अचानक नाव डगमगा गयी. नाविक कुछ समझ पाते इससे पहले हादसा हो गया. लापता लोगों में दो बच्चे और तीन महिलाएं शामिल हैं. जिन लोगों की शव मिला है उनकी पहचान महेश पासवान की पत्नी उमा (42) और दिनेश पासवान की पुत्री रूबी (12) के रूप में हुई है.
वहीं लापता लोगों में डूबने शकील (6 वर्ष) पिता इफ्तेखार आलम, कुंती देवी (42 वर्ष) पति महेश पासवान, बबीता कुमारी (19 वर्ष) पिता जगदीश पासवान, दुखन पासवान (51 वर्ष) पिता स्व रामौतार पासवान और रूचि कुमारी (16 वर्ष) पिता दुखन पासवान शामिल हैं.
अन्तर्राष्ट्रीय कृषि मड़ई ‘एग्री कार्नीवाल 2022’ : उद्योग और नये स्टार्टअप के लिए युवा पीढ़ी को राज्य सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार- कवासी लखमा
घटना के कुछ देर बाद शाम हो गयी. ऐसे में बचाव और राहत कार्य में बड़ी परेशानी होने लगी. इसके बाद राहत कार्य को रात तक के लिए रोक दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाव कई छोटे बच्चे सवार थे, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है. लोगों को जैसे-जैसे दुर्घटना के बारे में जानकारी मिल रही है. घटना स्थल पर अपनी तलाश में पहुंच रहे हैं.
घटना की खबर मिलते ही पश्चिम बारीनगर पंचायत की प्रतिनिधि अबदुल्लाह, नियमातुर रहमान, विधायक विजय सिंह, जिप सदस्य गुणसागर पासवान, जदयू अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, बीडीओ पूरण साह, सीओ ललन कुमार मंडल, थानाध्यक्ष विधानचन्द्र, सीआई मृत्युंज्य कुमार मौके पर पहुंच गए. रविवार को पुनः पांच शवों की तलाश होगी.