Big Breaking : CM केजरीवाल ने दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में किए दर्शन

Must Read

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) जेल से अंतरिम बेल पर बाहर आने के बाद शनिवार को सबसे पहले परिवार और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे. उन्होंने विधिवत मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान पार्टी नेताओं में पंजाब के सीएम भगवंत मान, सांसद संजय सिंह, मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज और बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक मौजूद थे.

इससे पहले मंत्री गोपाल राय भी हनुमान मंदिर पहुंचे थे. मंदिर से निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे जहां पर आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक होगी और उसके बाद एक प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया जाएगा.

शुक्रवार को अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर निकलते ही मुख्यमंत्री ने भगवान हनुमान का धन्यवाद व्यक्त और ‘तानाशाही के खिलाफ लड़ाई’ में लोगों से समर्थन मांगा. केजरीवाल आज दोपहर एक बजे आम आदमी पार्टी (आप) कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्रों में दो रोड शो करेंगे.

इसे भी पढ़ें :-Aranmanai 4: तमन्ना भाटिया का बॉक्स ऑफिस पर तहलका, 30 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म…

सुप्रीम कोर्ट को 1 जून तक के लिए अंतरिम बेल दी है. कोर्ट ने केजरीवाल को दो जून को आत्मसमर्पण करने को कहा है. केजरीवाल की जेल से रिहाई भले ही अस्थायी हो, लेकिन इससे दिल्ली में ‘आप’ के लोकसभा प्रचार अभियान को मजबूती मिलने की उम्मीद है, जहां 25 मई को मतदान होना है. कांग्रेस के साथ गठबंधन के तहत आप दिल्ली की कुल सात लोकसभा सीट में से चार पर चुनाव लड़ रही है.

केजरीवाल शुक्रवार को पूरे 50 दिन बाद जेल से बाहर आए. ईडी ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. जेल से निकलते ही केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था, “मैं अपनी पूरी ताकत से तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं, लेकिन 140 करोड़ लोगों को साथ आना होगा. हमें मिलकर इसके खिलाफ लड़ना है. मुझे आपके बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने आपसे कहा था कि मैं जल्द ही बाहर आऊंगा. सबसे पहले, मैं भगवान हनुमान को प्रणाम करना चाहता हूं। हनुमान जी के आशीर्वाद से मैं आपके बीच में हूं.”

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

More Articles