अहमदाबाद : गुजरात कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए समिति गठन को मंजूरी दे दी है. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज कैबिनेट की बैठक में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. बैठक में समान नागरिक संहिता के लिए एक समिति का गठन करने का फैसला हुआ है.