BIG NEWS: अखिलेश यादव ने कहा- केंद्र में INDIA की सरकार बनेगी…

0
293

कन्नौज: उत्तर प्रदेश बुधवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त शुक्ला से जीत का प्रमाण पत्र लिया। इसके बाद वह पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

इस दौरान ढोल नगाड़े बजाकर समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया। रिपोर्ट के अनुसार करीब 20 मिनट रुकने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें जल्द दिल्ली पहुंचना है उनके पहुंचने पर ही केंद्र में आई एन डी आई ए की सरकार बनेगी।

बता दें कि कन्नौज लोकसभा सीट से अखिलेश यादव ने भाजपा के मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक को 170076 मतों से पराजित किया, चुनाव में अखिलेश यादव को कुल 640207 मत मिले, वहीं सुब्रत पाठक को 470131 वोट ही मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here