BIG NEWS: मेक्सिको सिटी में बस पहाड़ी से नीचे गिरी, 17 लोगों की मौत…

0
244
BIG NEWS: Bus fell down hill in Mexico City, 17 people died...
BIG NEWS: Bus fell down hill in Mexico City, 17 people died...

मेक्सिको: यहां पर प्रशांत तट के नायरिट राज्य में बृहस्पतिवार को तड़के राजमार्ग से जा रही एक बस तीखे ढलान वाली पहाड़ी से नीचे गिर गई, जिससे कम से कम 17 यात्रियों की मौत हो गई। मैक्सिको के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य सार्वजनिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि बचावकर्मी अभी भी लोगों को बस से निकालने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या प्रारंभिक है जो बढ़ सकती है।

एजेंसी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए एक बयान में बताया कि हादसे में 22 यात्री घायल हो गए। यह दुर्घटना नायरिट राज्य की राजधानी टेपिक के पास हुई। स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि बस मेक्सिको सिटी से सीमावर्ती शहर तिजुआना जा रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here