BIG NEWS: कार पेड़ से टकराई, महिला समेत तीन लोगों की मौत …

0
194

अमेठी: अमेठी जिले में एक कार के पेड़ से टकरा जाने के कारण उसमें सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई और इतने ही घायल हो गये। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के टिकरिया के पास की है।

उसने बताया कि रायबरेली के गोपालपुर से एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए अमेठी आए कुछ लोग कार से जब वापस लौट रहे थे तो उनका वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया।

पुलिस ने कहा, ‘‘ कार सवार आलोक ंिसह (55), संतोष ंिसह (45) और दीपा ंिसह (30) की मौत हो गई जबकि अनुष्का, निहारिका और मानवीर गंभीर रूप से घायल हो गए।’’ गौरीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमर ंिसह ने बताया कि घायलों को रायबरेली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here