पलवल: गांव बघोला में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब शनिवार सुबह एक बिजली के खंभे से झूलता हुआ एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, शनिवार सुबह गांव बघोला से बिजली की खंभे पर एक व्यक्ति के शव के लटके होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची टीम ने मृत व्यक्ति की पहचान यूपी के आजमगढ़ के रहने वाले अजीत नाम के युवक के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।