छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर : IAS रानू साहू को राज्य सरकार ने किया सस्पेंड….18 अगस्त तक बढ़ी रिमांड

0
228
छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर : IAS रानू साहू को राज्य सरकार ने किया सस्पेंड....18 अगस्त तक बढ़ी रिमांड

रायपुर : छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर….IAS रानू साहू को फिलहाल जेल में ही रहना होगा। 18 अगस्त तक रिमांड काे बढ़ा दिया गया है। शुक्रवार को साहू को अदालत नहीं लाया गया। वो फिलहाल सेंट्रल जेल में हैं। ED ने उन्हें कोल मामले में आरोपी बताया है। शुक्रवार को ED ने न्यायधीश अजय सिंह की अदालत में मामला रखा। बचाव पक्ष के वकीलों ने जमानत देने की मांग रखी मगर बात नहीं बनी।

यह भी पढ़ें :-कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू ने फसल बीमा जागरूकता रथों को किया रवाना

प्राप्त जानकरी के अनुसार बता दें…ED को मिले अहम सबूतों के मुताबिक रानू साहू करोड़ों रुपए के हेर-फेर में शामिल थीं, फिलहाल मामले की जांच जारी है। रानू साहू को 22 जुलाई को ED ने अरेस्ट किया था। तब वो कृषि विभाग में संचालक के पद पर पदस्थ थीं। अब सरकार ने उन्हें जेल जाने की वजह से सस्पेंड कर दिया है । इससे पहले रानू रायगढ़ जिले की कलेक्टर रह चुकी हैं। कोल मामले में पहले से ही जेल में बंद कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के सहयोगी निखिल चंद्राकर को भी पेश किया गया। इसे भी 18 अगस्त तक न्यायिक रिमांड पर रखे जाने के निर्देश कोर्ट ने दिए।

यह भी पढ़ें :-मनेंद्रगढ़ : स्वामी आत्मानंद स्कूल में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए वॉक इन का आयोजन 11 अगस्त से

यह भी पढ़ें :-CM बघेल दुर्ग संभाग के युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात के लिए जयंती स्टेडियम, सेक्टर-6, भिलाई भेंट-मुलाकात स्थल पहुंचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here