BIG NEWS: हाई प्रोफाइल चोर, सिर्फ फ्लाइट्स में करता था चोरी, ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा…

0
238

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे हाई प्रोफाइल चोर को पकड़ा है जो सिर्फ फ्लाइट में चोरी की वारदात को यात्रा के दौरान अंजाम देता था। चोर फ्लाइट यात्रा के दौरान ही गहने और महंगे सामानों की चोरी करता था। आरोपी क साल में ही 200 फ्लाइट्स में यात्रा कर चुका है। आरोपी उस वक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया जब वो चोरी किए गए ज्वेलरी को बेचने की कोशिश में लगा हुआ था। पुलिस ने दिल्ली के पहाड़गंज इलाके से उसे गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने आरोपी की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी का नाम राजेश कपूर (40) है। उसने चोरी करने के लिए पिछले साल के दौरान 200 से ज्यादा हवाई यात्रा की 110 दिनों से अधिक समय तक फ्लाइट में सफर किया। आईजीआई हवाईअड्डे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस उपायुक्त (आईजीआई) उषा रंगनानी ने कहा कि कपूर को पहाड़गंज से गिरफ्तार किया गया है, जहां उसने चोरी के आभूषण छुपा रखे थे।

रंगनानी ने कहा कि पिछले तीन महीनों में अलग-अलग उड़ानों में चोरी के दो अलग-अलग मामले सामने आए है। इसके बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए आईजीआई हवाई अड्डे से एक विशेष टीम का गठन किया गया है।

ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा हाई प्रोफाइल चोर

बता दें कि 11 अप्रैल को हैदराबाद से दिल्ली की यात्रा के दौरान एक यात्री के 7 लाख रुपये के आभूषण खो गए थे। 2 फरवरी को एक और चोरी की सूचना मिली, जहां एक यात्री ने अमृतसर से दिल्ली की यात्रा के दौरान 20 लाख रुपये के आभूषण खो दिए थे। जांच के दौरान, दिल्ली और अमृतसर हवाई अड्डों के सीसीटीवी फुटेज और उड़ानों का विश्लेषण पर एक संदिग्ध को शॉर्टलिस्ट किया गया था क्योंकि उसे उन दोनों उड़ानों में देखा गया था जिनमें चोरी की घटनाएं दर्ज की गई थीं।

अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध यात्री का फोन नंबर संबंधित एयरलाइंस से लिया गया था, लेकिन उसने बुकिंग के समय एक फर्जी नंबर दिया था। तकनीकी निगरानी के बाद कपूर के मूल फोन नंबर का पता लगाया गया और उसे पकड़ लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here