BIG NEWS: जमीन हड़पने से जुड़े PMLA मामले में झारखंड में IAS अधिकारी के परिसरों पर छापेमारी

0
408

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित रूप से जमीन हड़पने के एक मामले में धन शोधन संबंधी जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार सुबह झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में कई ठिकानों पर छापेमारी की, जिनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी से संबंधित परिसर भी शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि तीनों राज्यों में कुल 22 ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है, जिनमें झारखंड काडर के आईएएस अधिकारी छवि रंजन के परिसर भी शामिल हैं। रंजन पहले झारखंड की राजधानी रांची में उपायुक्त के रूप में कार्यरत थे।

सूत्रों के मुताबिक, कुछ निजी व्यक्तियों और राज्य सरकार के कुछ अन्य अधिकारियों से जुड़े परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here