बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों खूब चर्चा में हैं। एक तरफ जहां एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, तो दूसरी राजनीति के मैदान में एक्ट्रेस की एंट्री हो चुकी है।
जैसे ही कंगना ने चुनावी मैदान में कदम रखा तो उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों ले लिया। जी हां, कंगना ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। आइए आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा?
एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो
अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस एक मंच पर भाषण देते नजर आ रही हैं। अपने भाषण में कंगना ने कांग्रेस पर खूब तंज कसा। जी हां, सामने आए हालिया वीडियो में कंगना कहती हैं कि ये न्यूज आई, उसके बाद हम खुश हुए और कांग्रेस को ये खुशी नहीं भाई, उन्होंने अपनी कुराजनीति शुरू कर दी।
ऋषि मांडव्य के नाम पर रखा गया मंडी का नाम- कंगना
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वो मंडी जिसका नाम ऋषि मांडव्य के नाम पर रखा गया, वो मंडी जहां पर पराशर ऋषि ने इतनी तपस्या की है, वो मंडी जहां पर शिवरात्री का सबसे बड़ा मेला लगता है। इस मंडी की बहन-बेटियों के बारे में इस तरह की सोच रखना कितनी नीचता की बात है, लेकिन इनसे उम्मीद ही क्या की जा सकती है, आप देखिए ना… नरेन्द्र मोदी जी क्या कहते हैं कि मैं मरते दम तक शक्ति की रक्षा करूंगा। बहन-बेटियों के लिए उनका क्या भाव है वो किसी से छुपा हुआ नहीं है।