भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे। आडवाणी को इसके लिए न्योता दिया गया था। अभी तक उनके कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद थी लेकिन अब ये खबर आई है कि वे अयोध्या नहीं जा रहे हैं। आडवाणी राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरे रहे हैं और उन्होंने इसके लिए रथयात्रा निकाली थी। आडवाणी के समारोह में शामिल नहीं होने की वजह स्वास्थ्य कारण हैं। इसकी एक वजह कड़ाके की ठंड भी बताई जा रही है।