BIG NEWS: दवा फैक्टरी में भीषण आग, चार लोगों की झुलसकर मौत…

0
166

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर के बाहरी इलाके में स्थित एक दवा फैक्टरी में बृहस्पतिवार रात भीषण आग लग गई जिसमें चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आग अमृतसर के बाहरी इलाके में मजीठा मार्ग पर नाग कलां गांव में दवा बनाने की एक इकाई में लगी।

मजीठा के थाना प्रभारी बलंिवदर ंिसह ने बताया कि कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि एक महिला सहित फैक्टरी में काम करने वाले चार कर्मचारी अचेत अवस्था में पड़े दिखाई दिए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आग के कारण धुंआ पूरे गांव में फैल गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की सात गाड़ियों को भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here