spot_img
Homeअंतर्राष्ट्रीयBIG NEWS: मंत्री डार ने कहा, इमरान खान नौ मई की घटना...

BIG NEWS: मंत्री डार ने कहा, इमरान खान नौ मई की घटना के लिए देश से माफी मांगें…

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के वित्तमंत्री इशाक डार ने संकेत दिया है कि देश में जारी सियासी गतिरोध को दूर करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से बातचीत की जा सकती है बशर्ते ‘वह अपनी गलतियों को ठीक करने के लिए कदम उठाएं’ और नौ मई को हुई ंिहसा के लिए देश से माफी मांगें।

उल्लेखनीय है कि इमरान खान की इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर से हुई गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने देशभर में ंिहसक प्रदर्शन किया था और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया था। डार ने रविवार को जियो समाचार चैनल के एक कार्यक्रम में रविवार को बातचीत का संकेत ऐसे समय दिया है जब सत्तारूढ़ गठबंधन पहले ही खान की वार्ता की पेशकश को यह कहकर ठुकरा चुका है कि बातचीत नेताओं से होती है न कि आतंकवादियों से।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने नौ मई की ंिहसा के मामले में प्रशासन द्वारा बडे़ पैमाने पर की जा रही कार्रवाई के बीच सरकार से चुनाव की तारीखों पर वार्ता के लिए सात सदस्यीय समिति गठित की है। उल्लेखनीय है कि नौ मई की ंिहसा के बाद पीटीआई के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की वजह से पार्टी अस्तित्व के संकट से गुजर रही है और कई वरिष्ठ नेता रोजाना दल को छोड़ रहे हैं।

डार ने कहा, ‘‘ अगर वह (खान) सुधारात्मक कदम उठाते हैं और नौ मई की ंिहसा के लिए देश से माफी मांगते हैं तो बातचीत हो सकती है।’’ डार ने रेखांकित किया कि नौ मई की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से पहले सरकार और पीटीआई के प्रतिनिधि ‘गंभीरता’ से बातचीत कर रहे थे और चुनाव की तारीखों को छोड़ बाकी सभी मुद्दों पर सहमति बन गई थी। मंत्री ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन सभी का अधिकार है, लेकिन सैन्य प्रतिनिष्ठानों पर हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img