Big News: सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू हो सकती है पुरानी पेंशन नीति…

0
228

चंडीगढ़. पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार (Aam Aadmi Party Government) ने कर्मचार‍ियों की पुरानी पेंशन प्रणाली को बहाल करने का बड़ा फैसला ल‍िया है. पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने इस मामले को लेकर बड़ा बयान द‍िया है. पद संभालने के बाद से आप सरकार एक के बाद एक बड़ा फैसला जनता के ह‍ित में ले रही है.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है क‍ि पुराने पेंशन सिस्टम (Old Pension System) का बहाल करने पर व‍िचार व‍िमर्श क‍िया जा रहा है. आने वाले समय में पंजाब सरकार पुरानी पेंशन बहाली (Old Pension Restoration) पर काम करेगी. इस संबंध में पंजाब के मुख्य सचिव को पुराने पेंशन सिस्टम बहाली पर काम करने के लिए न‍िर्देश द‍िए गए हैं. पुरानी पेंशन बहाली के अपने वादे को पूरा करने के ल‍िए आम आदमी पार्टी सरकार पूरी तरह से वचनबद्ध है. सीएम मान ने इस मामले में ट्वीट भी क‍िया है.

उन्‍होंने कहा क‍ि पंजाब सरकार में कार्यरत कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं. उन्‍होंने यह बात भी दोहराई क‍ि चुनावों के समय आम आदमी पार्टी ने सरकारी कर्मचारियों से पुरानी पेंशन प्रणाली को बहाल करने का वादा क‍िया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here