नोएडा: जिले में थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के हाजीपुर कट के पास शुक्रवार को भूसा ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिससे उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ंिसह ने बताया कि विजय (25 वर्ष) तथा रमन (24 वर्ष) आज सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली में भूसा भर कर ले जा रहे थे। सेक्टर 98 के हाजीपुर कट के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और विजय तथा रमन को गंभीर चोट आई।
उन्होंने बताया कि दोनों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने विजय को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।