Big news: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गुण्डरदेही नगर के व्यापारियों पर हमला करने वाले छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना दल के 9 आरोपी गिरफ्तार..

Must Read

क्लिपर 28 बालोद ब्यूरो चीफ ढालेंद्र कुमार

Big news: बालोद/गुण्डरदेही जिले के डोंडीलोहरा ब्लाक के ग्राम तुएगोदी में हुए धटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी नही करने के विरोध में सर्व आदिवासी समाज व छतीसगढ़ीया क्रांति सेना ने बुधवार को बालोद जिला बंद करने का आवाहन किया था।जिसके तहत बुधवार को सर्व आदिवासी समाज व छतीसगढ़िया क्रांति सेना के आव्हान पर बालोद जिला में मिला जुला असर देखने को मिला।

Big news: दुकानों को बंद कराने को लेकर छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने व्यपारियो को लाठी डंडे से मारा 

वही जिले के गुंडरदेही में दुकानों को बंद कराने को लेकर छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने व्यपारियो को लाठी डंडे से मारपीट किया। जिसमें कई लोग घायल हुए थे। वही गुंडरदेही के व्यपारियो ने सभी आरोपियों को 48 धंटे के अंदर गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम पुलिस प्रशासन को दिया था।

जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस की टीम दूसरे दूसरे स्थानों पर भेजा गया। (Big news) पुलिस ने 48 धंटे के अंदर ही 9 लोगो को धारा 147,148,294,506 , 323,427,452 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया हैं।सभी आरोपी दुर्ग,भिलाई,रायपुर बताए जा रहे है।

Big news: पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने दुष्यंत साहू पिता शत्रुहन लाल साहू उम्र 32 वर्ष रामेश्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई रायपुर। कोमलचंद साहू पिता रेवाराम साहू उम्र 24 वर्ष रामेश्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई रायपुर । उमेश यादव पिता स्व० केशव यादव उम्र 24 वर्ष साकिन भानपुरी शिव मंदिर दर्री तालाब वार्ड नं० 04 रायपुर ।लोकेश कुमार वर्मा पिता सनत वर्मा उम्र 31 वर्ष रामेश्वर नगर भनपुरी थाना खमतराई रायपुर।

अमन साहू पिता मनोज साहू उम्र 19 वर्ष जामुल आईपीएस स्कूल के पास थाना जामुल। अप्पू मेश्राम पिता दुखीतराम मेश्राम उम्र 31 वर्ष एसीसी लेबर कैंप क० 08 जामुल जिला दुर्ग।. भुपेश वर्मा पिता महेश वर्मा उम्र 20 वर्ष जामुल आईपीएस स्कूल के पास थाना जामुल । (Big news) नेमसिंग ठाकुर पिता स्व० झाडुराम उम्र 45 वर्ष साकिन भुसरेंगा थाना रनिचइर्र जिला बालोद । जागेश्वर वर्मा पिता शिव कुमार वर्मा उम्र 28 वर्ष एसीसी लेबर कैंप क० 08 जामुल जिला दुर्ग को गिरफ्तार किया हैं।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

spot_img

Ro 12338/134

spot_img

RO 12242/ 175

spot_img

More Articles