spot_img
Homeबड़ी खबरBIG NEWS: तबियत खराब होने से कैदी की अस्पताल में मौत...

BIG NEWS: तबियत खराब होने से कैदी की अस्पताल में मौत…

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिले में फर्रुखाबाद जिला जेल से लाये गये एक कैदी की यहां इलाज के दौरान मौत हो गई। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बुधवार को बताया कि फर्रुखाबाद निवासी संजीव पारिया (63) को फर्रुखाबाद जिला न्यायालय से नवंबर में एक शिकायत पर शाहजहांपुर के जिला जेल में स्थानांतरित किया गया था और मंगलवार को तबियत खराब होने पर उसे जिला जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि बाद में जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां रात में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि संभवत: कैदी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। पारिया पर फर्रुखाबाद में गैंगस्टर तथा रंगदारी समेत कई मामले दर्ज थे। उन्होंने बताया कि कैदी के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img