वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे। इसके लिए भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी वाराणसी पहुंचे हैं। इनमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर, विश्वकप विजेता टीम के कप्तान कपिलदेव और पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री भी शामिल हैं। खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए सारा शहर उमड़ पड़ा है। बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ सचिन तेंदुलकर ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा भी की।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास के लिए वाराणसी पहुंचे हैं। यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना भी की है। लाल कुर्ते में वाराणसी पहुंचे सचिन तेंदुलकर को सबसे पहले एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। यहां उन्हें देखने के लिए काफी भीड़ जमा हो गई।
सचिन तेंदुलकर के साथ वाराणसी में बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी नजर आए। सचिन के साथ जय शाह ने भी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन किया। क्रिकेट के दिग्गज वाराणसी में बनने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम के मंच पर दिखेंगे। गंजारी में 450 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने वाला है। पीएम नरेंद्र मोदी रिमोट का बटन दबाकर स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे।
काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शंकर का अभिषेक करते सचिन तेंदुलकर के साथ जय शाह भी मौजूद हैं। मंत्रोच्चार के बीच तेंदुलकर ने यह धार्मिक अनुष्ठान किया पीएम नरेंद्र मोदी के क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन से पहले बीसीसीआई के सचिव जय शाह वाराणसी पहुंचे। उनके साथ कपिल देव और रोजर बिन्नी भी आए हैं। वाराणसी पहुंचने के बाद बीसीसीआई सचिव काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे।
साल 1983 में क्रिकेट विश्वकप विजेता भारतीय टीम के कप्तान रहे कपिलदेव भी वाराणसी पहुंचे हैं। वह भी पीएम मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।