Big News: शरद पवार ने कहा- राम मंदिर के नाम पर भाजपा और आरएसएस राजनीति कर रहे हैं…

0
178

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का शिलान्यास तो राजीव गांधी ने बतौर पीएम पहले ही कर दिया था. इस समय तो बीजेपी और आरएसएस राजनीति कर रही है.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए शिलान्यास तब किया गया था जब राजीव गांधी देश के प्रधान मंत्री थे और भाजपा और आरएसएस इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं. दिग्गज एनसीपी नेता ने यह बात कर्नाटक के निपानी में एक सार्वजनिक बैठक में कही.

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह किया जाएगा. इससे पहले ही देश में राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस पार्टी पहले ही समारोह को बीजेपी और आरएसएस का प्रोग्राम बताकर निमंत्रण अस्वीकार कर चुकी है. हालांकि राहुल गांधी ने यह जरूर कहा कि पार्टी का कोई भी नेता कार्यक्रम में जाने के लिए स्वतंत्र है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here